सड़क दुर्घटना में प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर की दर्दनाक मौत
1 min read
रिपोर्ट – आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
परिवार में छाया मातम, पुलिस जांच में जुटी
अयोध्या। रायबरेली हाईवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में गायत्री पब्लिक स्कूल की महिला शिक्षिका की मौत हो गई। यह हादसा थाना कैंट क्षेत्र के सनबीम स्कूल के पास सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे हुआ, जब एक अज्ञात अर्टिगा स्विफ्ट कार ने उन्हें टक्कर मार दी। मृतका की पहचान 35 वर्षीय अर्चना मिश्रा पत्नी रविकांत मिश्रा के रूप में हुई है। वह पलिया शाहब्दी की रहने वाली थीं और रेवतीगंज स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में शिक्षिका थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अर्चना मिश्रा हाईवे पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गई।घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल शिक्षिका को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जांच शुरू कर दी है। अर्चना मिश्रा की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया है। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके।