Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

आमिना कान्वेंट मे वार्षिकोत्सव का किया गया आयोजन

1 min read

संवाददाता – पवन गुप्ता

सादुल्लानगर/बलरामपुर।विकास खंड रेहरा बाजार के ग्राम सभा कम्मरपुर मे स्थिति आमिना कान्वेंट स्कूल मे चौदहवें वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष भर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओ सहित विद्यालय के समस्त अध्यापकगण मौजूद रहें कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सुन्दर सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किया प्रबंधक शब्बू रजा ने बताया कि इस अवसर पर मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।समारोह में दीपिका मिश्रा को वर्ष की सर्वाेच्च छात्रा का सम्मान प्राप्त हुआ। इसके अलावा छात्र छात्राओं ने भव्य प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया तथा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सादुल्लानगर मनोज कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए
छोटे छोटे बच्चों ने महफ़िल-ए-मुशायरा” पेश किया जिनमें यू के जी के बच्चे हमजा मालिक,अरशद,कनीज़ फातिमा तथा एल के जी से ईशाल फातिमा,अज़रा,मुनाफ, मुशाहिदऔर कक्षा तीन के मुकद्दस थे।“हुकुम का इक्का”पर कक्षा एक के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुति की जिनमें नितिन,प्रिन्स,कमर,अंकित और वैभव रहे।इसके अलावा अयान रज़ा अंसारी,मोनिश रजा अंसारी,अलवाज़,प्रगति,तान्या,अनन्या,आकांक्षा,दीपिका,अल्फिया,हस्साम, अल्बेरा,फरहीन,उमरा, ईशान,नौमान,ईशनवी,अंश वर्मा,प्रियांशी,हर्षिता,परी रिया कौशल आदि बच्चों ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया।अताउल्लाह खान,सहित कई अन्य अतिथि उपस्थित रहे।आमिना कॉन्वेन्ट की संस्थापिका आमिना बेगम,प्रबंधक शब्बू रजा,प्रधानाचार्या बीना शर्मा,उप प्रधानाचार्य फसीउल्लाह
बच्चों को प्रोग्राम की तैयारी कराने में शगुफ्ता सिद्दीकी,नमरा तौसीफ,बुशरा तौसीफ,जन्नतुल फिरदौस आदि लोग का काफी अच्छा योगदान रहा विद्यालय परिसर छात्र छात्राओं से भरा रहा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.