Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

SAFER INTERNET DAY” पर सेमिनार आयोजित

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर

बलरामपुर।”SAFER INTERNET DAY” पर इंटरनेट का सुरक्षित प्रयोग विषय पर कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी डॉ अमित कुमार गौतम, अर्थ एवं संख्या अधिकारी मो० नासेह, विजय शंकर, डीसी एनआरएलएम् श्रीमती मंजू त्रिवेदी, जिला विधालय निरीक्षक मृदुला आनंद, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला, जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र बलरामपुर से टेक्नीकल स्टाफ ऐश्वर्य दीप, अनुराग द्विवेदी एवं सुशील सिंह सहित अन्य विभाग अधिकारी एवं विभिन्न कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष माह फरवरी के दूसरे मंगलवार को विश्व स्तर पर “Safer Internet Day” मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि “Together for a Better Internet” थीम के तहत इस वर्ष भी आज 11 फरवरी 2025 को “Safer Internet Day” मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना और उन्हें साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखना है, जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं | उन्होंने बताया कि QR कोड स्कैन करके हमेशा पैसे दिए जाते न कि पैसे प्राप्त किये जाते है तो ऐसे स्कैम से बचना भी बहुत जरुरी है |इस कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी डॉ अमित कुमार गौतम ने Phishing. Vishing, Smishing तथा आइडेंटिटी चोरी के विषय में उनसे बचने के उपायों के बारे में बताया| इंटरनेट का प्रयोग करते समय किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक न करें हो सकता है, वह साइबर अपराधियों से संबंधित हो। अगर कोई साइबर अपराधियों का शिकार हुआ हो तो वो 1930 तथा https://cybercrime.gov.in/ पे तुरंत शिकायत दर्ज करा सकते हैं| उन्होंने सचेत करते हुए यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपना ओटीपी, क्रेडिट कार्ड अथवा अकाउंट नंबर शेयर न करें । सतर्कता और जागरूकता से ही साइबर अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.