Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत गिधरईयां का भ्रमण कर योजनाओं से संतृप्तिकरण किए जाने का लिया जायजा

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत निधि से ग्राम में निर्मित आरआरसी सेंटर का किया किया निरीक्षण , गुणवत्ताविहीन कार्य पाए जाने पर तकनीकी टीम से जांच कराए जाने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने ग्राम में खेल मैदान के इंटरलॉकिंग एवं ग्राम पंचायत के मजरा मिश्रोलिया में इंटरलॉकिंग कार्य का किया निरीक्षण

ग्राम पंचायत गिधरईयां में पंचायत भवन एवं कॉमन सर्विस सेंटर का किया निरीक्षण , आय , जाति साहित जरूरी प्रमाण पत्र ग्राम में ही बनाए जाना सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने ग्राम में 25 बीघे में फैले तालाब का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार का दिया निर्देश

बलरामपुर।ग्राम पंचायतों को शासन की योजनाओं से संतप्तीकरण एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखने को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा ग्राम पंचायत गिधरईयां का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया , आरआरसी सेंटर संचालित नहीं पाया गया एवं कार्य भी गुणवत्ता विहीन पाया गया। जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता की जांच तकनीकी टीम से कराए जाने एवं शीघ्र ही आरआरसी सेंटर को संचालित किए जाने का निर्देश दिया।इसके उपरांत खेल मैदान में इंटरलॉकिंग के कार्य का डीएम ने निरीक्षण किया , कार्य का तकनीकी टीम से जांच कराए जाने का निर्देश दिया। खेल मैदान में घास उगे पाए जाने एवं मैदान के समतल ना होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की , उन्होंने खेल मैदान के उद्देश्य को पूरा करते हुए बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया।इसके उपरांत उन्होंने पंचायत भवन एवं कॉमन सर्विस सेंटर का निरीक्षण किया , पंचायत भवन में पंचायत सहायिका उपस्थित मिली।जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत सहायक द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आय , जाति सहित अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र ग्राम में ही बनाए जाना सुनिश्चित किया जाए।इसके उपरांत उन्होंने ग्राम में ग्राम पंचायत निधि से निर्मित इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने ग्राम में 25 बीघा में पहले तालाब का कार्य योजना बनाते हुए सौंदरीकरण एवं जीर्णोद्धार का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी का अधिकारी को दिया।इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से वार्ता की एवं योजनाओं का फीडबैक भी प्राप्त किया।इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी , खंड विकास अधिकारी बलरामपुर व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.