बीमार हालत में महिला को जल पुलिस के द्वारा भेजा गया अस्पताल
1 min read
संवाददाता – आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या।प्रभु श्री राम की नगरी दर्शन के लिए परम रंजनबा पत्नी गंभीर सिंह निवासी देवालिया मोरवी राज्य गुजरात की रहनी वाली है। जो स्नान के दौरान घाट पर उनकी अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण उनका पैर फिसला और गिर गयी जिससे पैर में सुजन आई व बेहोश हो गयी। जिन्हें जल पुलिस चौकी पे लाया गया और 108 एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेजा गया।तुरंत उनका तत्काल इलाज करवाया। उपचार के बाद जिनकी हालत में सुधार दिख रहा था। इस महत्वपूर्ण कार्य करने में जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानंद यादव, सुरेन्द्र यादव, कांस्टेबल मनोज येलो जॉन का बड़ा ही योगदान रहा। व परिवार वालों ने पहुंचकर जल पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।