अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अस्मिता भंडारी ने मंडल प्रभारी को माला पहनाकर किया सम्मानित
1 min read
संवाददाता- प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-विश्व हिंदू महासंघ की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अस्मिता भंडारी काठमांडू नेपाल से प्रयागराज महाकुंभ पहुंची वहां से स्नान कर श्री राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंची।अयोध्या पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। विश्व हिंदू महासंघ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अस्मिता भंडारी ने भी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया कहा कि संगठन का हर कार्यकर्ता हमारा परिवार है और हमें अपने परिवार को साथ लेकर चलना चाहिए। हमारा हर कार्यकर्ता भाजपा के लिए तन मन धन से जुड़ा रहता है अभी हाल ही में दिल्ली व मिल्कीपुर में विधानसभा का उपचुनाव हुआ है।इस चुनाव में हमारे विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर प्रचार प्रसार किया है हमें हमेशा एकजुट होकर रहना चाहिए । इस मौके पर विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण दुबे,देवीपाटन मंडल प्रभारी कृष्ण मोहन, अयोध्या मंडल प्रभारी रीना सिंह, जिला अध्यक्ष गोंडा नितीश मिश्रा, जिला अध्यक्ष बस्ती विजय शंकर शुक्ला, विश्व हिंदू महासंघ अयोध्या जिलाअध्यक्ष उपेंद्र सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।