Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सोनपता वर्मा पत्नी स्वर्गीय राशि राम वर्मा का लगवाया गया स्मृति द्वार

1 min read

संवाददाता – रंजीत कुमार यादव

श्रीदत्तगंज ,बलरामपुर।ग़ालिबपुर चौराहा पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सोनपता वर्मा स्वर्गीय राशि राम वर्मा का लगवाया गया स्मृति द्वार जो सदर विधायक पलटू राम के सौजन्य से लगाया गया। पूर्व जिला अध्यक्ष के परिजनों ने कहा कि हमेशा मेरा मान सम्मान बढ़ाने वाले और सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने वाले बड़े भाई विधायक आपका सहृदय धन्यवाद।आज मन बहुत गर्वित है कि मेरे माता पिता के साथ- साथ हमारे परिवार, गांव, समाज और जनता का मान सम्मान आपने बढ़ाया है। मैं इस पल को शब्दों में वर्णन नहीं कर सकता, पहले भाजपा ने मेरी माता को बलरामपुर की पहली महिला होने का गौरवपूर्ण क्षण दिया अब आपके द्वारा इस सम्मान को पाना पिछड़े और दलित समाज के लिए बहुत ही मान सम्मान की बात है।भाजपा के सबका साथ सबका विकास को अपने जीवंत कर दिया मैं पुनः अपने परिवार, गांव, समाज और जनता की तरफ से आपको सहृदय धन्यवाद देता हूं और आपका आभार व्यक्त करता हूं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.