विकासखंड स्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी सम्पन्न
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
बभनजोत, गोण्डा।कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत दिनांक 12 फरवरी 2025 को विकासखंड परिसर बभनजोत जनपद गोंडा में किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी आयोजित की गई। किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रभात कुमार वर्मा विधायक गौरा द्वारा किया गया। उन्होंने कृषकों से वैज्ञानिक खेती करने का आवाह्न किया। उन्होंने गौपालन पर बल दिया तथा बताया कि एक देशी गाय के गौमूत्र व गोबर से 30 एकड प्राकृतिक खेती कर सकते हैं । प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक ने कृषि विभाग द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं किसान सम्मान निधि, कुसुम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि की जानकारी दी। ओपी सिंह यादव खंड विकास अधिकारी ने मनरेगा योजना, जल जीवन मिशन आदि,डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने गेहूं सरसों अरहर आदि फसलों में समसामयिक कार्य, दलहनी- तिलहनी फसलों में गंधक का प्रयोग, उर्द एवं मूंग की खेती, जैविक एवं प्राकृतिक खेती आदि की जानकारी दी। डॉ. जेपी मौर्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुधन बीमा योजना, पशु टीकाकरण, पशु चिकित्सा सचल दल आदि के बारे में जानकारी दी। अरविंद कुमार शुक्ला एडीओ एजी ने फार्मर रजिस्ट्री, रजनीश मिश्रा बीटीएम ने कृषि यंत्रीकरण योजना व जलवायु आधारित कृषि की जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि विभाग के विजय कुमार वर्मा प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार,चन्द्रशेखर प्राविधिक सहायक, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, रामबाबू तिवारी एटीएम सहित शोहरत वर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा, डॉ जगदीश प्रसाद, सूर्यकुमार वर्मा, हरि प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उस्थित रहे। इस अवसर पर प्रगतिशील महिला कृषकों श्रीमती बिंद्रावती एवं प्रभावती को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । राजकीय कृषि बीज भंडार, कृषि रक्षा इकाई, पशुपालन विभाग, जन सेवा केंद्र के मोहम्मद अब्दुल्ला द्वारा फार्मर रजिस्ट्री व कृषक पंजीकरण, भूपेंद्र पाठक इफको एग्रीजंक्शन, बोरिंग टेक्नीशियन, सब्जी उत्पादक प्रगतिशील कृषकों, बसंत शुक्ला कलेनिया द्वारा ड्रिप एवं स्प्रिंकलर इरिगेशन, महिला स्वयं सहायता समूहों आदि के द्वारा उन्नत कृषि तकनीक का स्टाल लगाकर कृषकों को खेती की तकनीकी जानकारी दी गई। दुर्गा प्रसाद सिंह प्रगतिशील कृषक सहित भारी संख्या में कृषकों एवं कृषक महिलाओं द्वारा किसान मेला में प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।