जेईई की उत्तीर्ण कर मां-बाप,परिवार सहित क्षेत्र का नाम किया रोशन
संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-आटो पार्ट दूकानदार के बेटे ने जेईई की (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) मेन उत्तीर्ण कर अपने मां-बाप,परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विकास खंड से सटे बंदरहा गांव के रहने वाले कृष्णा उपाध्याय ने अल्प संसाधनों के बावजूद जेईई-मेन जैसी बड़ी परीक्षा उत्तीर्ण कर यह साबित कर दिया कि सफलता संसाधन के मोहताज नहीं होती।प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा गांव में हासिल कर दसवीं की परीक्षा महर्षि विद्या मन्दिर , इंटरमीडिएट परीक्षा सेंट माइकल से अच्छे नम्बरों से पास कर जेईई-मेन परीक्षा 98.17% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। कृष्णा उपाध्याय के माता-पिता सामान्य परिवार से आते हैं। परिवार में माता संगीता उपाध्याय गृहणी व पिता सुशील उपाध्याय स्पेयर्स पार्ट की दूकान मनकापुर बाजार में करते हैं।इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरुजनों को जाता हैं। भविष्य मे कृष्णा मेकेनिकल इंजीनियरिंग बन देश हित में कार्य करना चाहते हैं।