Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

महर्षि विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

संवाददाता – प्रमोद कुमार चौहान

मनकापुर गोण्डा-शुक्रवार को महर्षि विद्या मंदिर मनकापुर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभांरभ गुरू पुजन के पश्चात मुख्या अतिथि के रूप में विधायक एवं पूर्व मंत्री रामपति शास्त्री के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया उसके पश्चात7 बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किये गये जिनमें से छम्मा-छम्मा, सेव गर्ल्स चाइल्ड किजो केसरी के लाल शिव स्तुति, मूरली बाजेगी, तथा विभिन्न प्रकार के नाटकों का प्रस्तुतिकरण3यू बच्चों द्वारा किया गया।इन सभी प्रस्तुतियों ने अभिभावक तथा शिक्षक गण, विशिष्ट अतिथि, विभिन्न मीडिया कर्मीयों द्वारा इनकी सराहना की गई शिव स्तुति नृत्य आर्या शुक्ला कक्षा पॉच का सराहनीय रहा मुख्या अतिथि ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की तथा अतिथि महोदय ने आर्या शुक्ला तथा निलेश आजाद को आशीर्वाद स्वरूप पुरस्कार प्रदान किया। उसके बाद अतिथि महोदय द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।प्राचार्य डा० पीताम्बर सिंह वार्षिक रिपॉट में बताया गया कि सत्र 2023-24 में कक्षा 10 वीं की नन्दनी प्रजापति द्वारा 95% अंक तथा कक्षा 12 वीं सुभी उपाध्याय विज्ञान तथा वाणिज्य वर्ग में 92% अंक प्राप्त किए गए प्राचार्य द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।वार्षिक कार्यक्रम में सभी शिक्षाकों को कड़ी मेहनत करने तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को मनमोहक प्रस्तुति करण कराने के लिए धन्यवाद दिया गया कार्यक्रम में सभी शिक्षक गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.