पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने किया पैदल गश्त
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।आज दिनांक 15.02.2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु समस्त थाना प्रभारी निरीक्षकगण मय पुलिस बल के साथ कोतवाली थाना क्षेत्रों प्रमुख बाजारों, संवेदनशील स्थलों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए पैदल गश्त किया गया।गश्त के दौरान दुकानदारों, स्थानीय नागरिकों तथा राहगीरों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं तथा व्यापारियों से अपील की कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या कोई असामाजिक गतिविधि संज्ञान में आए, तो तुरंत डायल 112 एवं स्थानीय पुलिस को सूचित करें ताकि तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातार सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी, ट्रैफिक प्रबंधन और जनसहभागिता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।