बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने हेतु डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बोर्ड परीक्षा के संबंध में शासन की गाइडलाइन का अच्छी तरह से अध्ययन कर ले सभी केंद्र व्यवस्थापक तथा प्रत्येक स्तर पर गाइडलाइन का हो अनुपालन – जिलाधिकारी
बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ या अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के प्रावधानों के विरुद्ध होगी कारवाही – जिलाधिकारी
बलरामपुर।24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक चलने वाले बोर्ड परीक्षा को सकुशल, सुचारू एवं नकलविहीन रूप से संपन्न कराए जाने हेतु बैठक एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।इस दौरान डीआईओएस श्रीमती मृदुला आनंद ने बताया कि जनपद में बोर्ड परीक्षा 67 केंद्रों पर होगी , जिसमें हाइस्कूल के 20823 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट के 15323 परीक्षार्थी कुल 36146 परीक्षार्थी शामिल होगें।परीक्षा को सकुशल , पारदर्शी एवं नकलविहीन रूप से संपन्न कराए जाने हेतु 3 जोनल , 9 सेक्टर एवं 67 स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हुए हैं।बैठक जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन रूप से संपन्न कराए जाने हेतु बोर्ड परीक्षा के संबंध में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को अच्छी तरह से पढ़ ले एवं परीक्षा के प्रत्येक स्तर पर गाइडलाइन का शतप्रतिशत अनुपालन किया जाए।परीक्षा के लेकर सभी स्तर पर संवेदीकरण हो।उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह से केंद्र व्यवस्थापकों के साथ खड़ा हैं।प्रत्येक केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दी गई है तथा जोनल , सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले या किसी तरफ की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के प्रावधानों के विरुद्ध कड़ी कारवाही की जाएगी।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव,समस्त एसडीएम, परीक्षा नोडल अधिकारी चंदन पांडे , समस्त सीओ, केंद्र व्यवस्थापक व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।