सामूहिक विवाह योजना में धार्मिक रीति-रिवाज से 93 जोड़ों एक दूसरे के हुए
1 min read
उतरौला बलरामपुर।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विकास खंड परिसर उतरौला में दिनांक 18 फरवरी, 2025 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विकास खण्ड उतरौला के 26 जोड़ों, विकास खण्ड रेहरा बाजार के 56 जोड़ों, विकास खण्ड गैण्डास बुर्जुग के 09 जोड़ों एवं नगर पालिका परिषद उतरौला के 02 जोड़ों कुल 93 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 11 जोड़े एवं अन्य वर्ग के 82 जोड़े सम्मिलित हुए।विकास खण्ड परिसर उतरौला में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक उतरौला के प्रतिनिधि, समस्त ब्लाक प्रमुख,अध्यक्ष, (प्रतिनिधि) नगर पालिका परिषद उतरौला, जनप्रतिनिधियों एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी उतरौला, रेहरा बाजार, गैण्डास बुर्जुग व अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद उतरौला एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणों द्वारा सभी नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए सुखद व मंगल वैवाहिक जीवन की कामना की गयी।