जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिका बलरामपुर में निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्र संचालित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों में एमआरएफ सेंटर संचालित करते हुए कूड़े का निस्तारण किया जाए।इस दौरान उन्होंने सरयू ड्रेनेज खंड को सुआव नदी के निर्धारित फ्लड जोन का सर्वे एवं नोटिफाइड किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त,डीएफओ व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।