हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्मदिवस
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
मौर्यगंज, बलरामपुर। विकासखंड रेहरा बाजार के अंतर्गत ग्रामसभा देवारी खेरा के मौर्य गंज चौराहे पर मनोज कुमार तिवारी उर्फ पंडित डॉक्टर के जन्म दिवस को केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें उपस्थित गणमान्य लोगों ने उन्हें एवं एक दूसरे को केक लगाकर एवं मिठाई व केक खिलाकर उनके दीर्घायु की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस मौके पर राम चरित्र वर्मा संपादक बलरामपुर केसरी, राम नेवास प्रधान प्रतिनिधि देवारी खेरा, सुनील कुमार वर्मा प्रधान प्रतिनिधि किशनपुर ग्रांट, मनोज श्रीवास्तव भाजपा जिला मंत्री,पंकज सिंह बच्चाराम मौर्य ,बलराम प्रजापति , राम भवन वर्मा,संतोष कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, कनिकराम मौर्य एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।