सड़क हादसा: एसयूवी ने ट्रैवलर मारी टक्कर में 12 घायल
1 min read
रिपोर्ट – आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या। सोमवार भोर में करीब 5:30 बजे पूराकलंदर थाना क्षेत्र स्थित अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर अरुवावां गांव के सामने एक तेज रफ्तार एसयूवी ने यात्रियों से भरी ट्रैवलर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रेवलर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में सात महिलाओं समेत कुल 12 लोग घायल हो गए। सभी घायल कर्नाटक के निवासी थे और वे प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने के बाद अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे।थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के अनुसार, हादसा ट्रेवलर के चालक नरसिंम ला की नींद में लाने के कारण हुआ। ट्रेवलर एसयूवी से टकराकर पलट गई। घायलों में एसयूवी सवार संगीता दुबे पत्नी वीरेन्द्र दुबे निवासी भावापुर, थाना कोतवाली बीकापुर अयोध्या के अलावा ट्रेवलर में सवार राहुल, शारदा, नागम्मा, महादेवी, एरम्मा, सिदद्मा, सत्यमा, नीलमा, बाबू, राणी और चालक नरसिंम ला भी शामिल हैं।सभी घायलों को अयोध्या जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।