Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

एनएमएमएस छात्रवृति परीक्षा में सफलता हासिल कर बढ़ाया क्षेत्र का सम्मान

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

एनएमएमएस छात्रवृति परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय जिगनी के चार छात्रों ने मारी बाजी

सादुल्लाह नगर बलरामपुर। शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के उच्च प्राथमिक विद्यालय जिगनी के चार बच्चों ने NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा पास कर क्षेत्र का बढ़ाया सम्मान व अपने परिवार, क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कड़ी मेहनत कर एन एम एम एस परीक्षा में सफलता हासिल की। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, परिवारजनों को दिया है। एनएमएसएस परीक्षा में जनपद बलरामपुर में 5 वा स्थान पर नीतेश मौर्य, 11 वा स्थान पर अजय कुमार कश्यप, 25 वे स्थान पर राम सरूफ शर्मा तथा 32 वे नंबर पर नित्या जायसवाल ने बाजी मारी। प्रधानाचार्य उच्च प्राथमिक विद्यालय जिगनी ने बताया कि मानव मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) के अंतर्गत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा सन् 2008 में नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप का केंद्र स्तर पर शुरू गई की थी यह छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई है सालाना 12000 की धनराशि यानि 48000 रुपए। इस छात्रवृत्ति के माध्यम से गरीब बच्चों को माध्यमिक शिक्षा यानी कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के लिए प्रस्तावित किया गया है एनएमएमएस स्कॉलरशिप का मुख्य देश माध्यमिक शिक्षा स्तर पर ड्रॉप आउट दर को कम करना आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना और समाज के सभी वर्गों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना है।इस स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्रों को अपने सपना पूरा करने का ने की हिम्मत मिलती है जो धन के अभाव में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते उन्हें शिक्षा भी प्राप्त हो जाता है। इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओ द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। क्षेत्र के अभिभावकों ने छात्रों के सफल होने का श्रेय अध्यापक, अध्यापिकाओ को देते हुए कोटि कोटि बधाई दी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.