सिलेन्डर ब्लास्ट के पीडि़त परिजनों के घर खगईजोत पहुंचे विधायक सदर
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
आपदा राहत से दी गई सहायता का दिया प्रमाणपत्र, हर संभव मदद का दिया भरोसा
बलरामपुर।शुक्रवार को विधायक सदर पल्टूराम ने विगत 08 फरवरी को तहसील बलरामपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत खगईजोत में गैस सिलेन्डर ब्लास्ट के कारण हुई अग्निकाण्ड की घटना के पीड़ित परिवारों को आपदा राहत से दी गई आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र दिया तथा संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।बताते चलें कि 08 फरवरी को ग्राम खगईजोत में सुबह के समय सिलेन्डर ब्लास्ट की घटना हो गई थी जिसमें सात व्यक्ति घायल हुए थे तथा मकान क्षति हुई थी। इस घटना में घायल तारादेवी की मृत्यु भी हो गई थी। जिला प्रशासन द्वारा मृतका के पति नरेन्द्र कुमार के खाते में चार लाख रूपए अहेतुक सहायता, मकान के लिए एक लाख बीस हजार रूपए तथा घरेलू सामग्रियों के लिए पांच हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गई है तथा गैस आपूर्ति कम्पनी भारत पेट्रोलियम द्वारा इलाज के लिए एक लाख पचहत्तर हजार रूपए की आर्थिक मदद दी गई है।इसी प्रकार क्षतिग्रस्त मकान के लिए कमलेश कुमार व विवेक को एक लाख पच्चीस हजार-एक लाख पच्चीस हजार तथा घरेलू समाग्रियों के लिए पांच-पांच हजार रूपए की आर्थिक सहायता आपदा विभाग से दी गई है।आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने का प्रमाण पत्र वितरण देने के उपरान्त मा0 विधायक सदर ने कहा कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए कटिबद्ध है तथा जो भी अनुमन्य सहायताएं हैं उन्हें प्रत्येक दशा में पीड़ितों को मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुखद घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरान किया था तथा घटना में घायलों के उपचार का त्वरित प्रबंध कराया गया। आगे भी पीड़ितों की मदद की जाएगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर संजीव यादव तथा जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।