पीस कमेटी की बैठक संपन्न, अशांति फैलाने वालो को नही जायेगा बख्शा-थाना प्रभारी सादुल्लानगर
1 min read
संवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर। आगामी त्यौहार होली एवं ईद(जुमे की नमाज)को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर थाना सादुल्ला नगर परिसर मे थाना प्रभारी सादुल्ला नगर मनोज कुमार सिंह के निर्देश मे पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमे सभी धर्मो के धर्म गुरु,ग्राम सभा प्रधान,सामाजिक कार्यकर्ता,तथा आस पास क्षेत्र के संभरान्त व्यक्ति की उपस्थिति मे थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने सभी लोगो से आपसी भाईचारे के साथ शांति पूर्वक त्यौहार को मनाने के लिए निर्देश दिया तथा लोगो से किसी भी प्रकार की भ्रामक बाते या सोशल मीडिया पर अमर्यादित भाषा या भड़काऊ पोस्ट ना करने की बात कही अगर ऐसी स्थिति बनती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें तथा अपने क्षेत्र के हल्का सिपाही को भी सूचना दे सकते है जिससे किसी भी प्रकार का विवाद ना उत्पन्न हो सके उन्होंने कहा की अगर किसी भी समुदाय का व्यक्ति हिन्दू और मुस्लिम के त्यौहार मे खलल डालने की कोशिश करता है तो उसको किसी भी स्थिति मे बख्शा नही जायेगा प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करके दण्डित किया जायेगा साथ ही साथ प्रभारी द्वारा लोगो से शराब,नशा ना करते हुए और तेज गति से वाहन ना चलाने की भी बात कही गई बैठक मे भारी संख्या मे लोग उपस्थिति रहे और पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए आपसी भाईचारे से त्यौहार मनाने की सहमति व्यक्त की।