पुलिस टीम ने लकड़ी चोरी के 02 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
तुलसीपुर बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपर बृजनन्दन राय के कुशल नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09.03.2025 को मु0अ0सं0 25/2025 धारा 303(2)/ 317(2)/ 316(5)/ 61(2) BNS व भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 41, 42 व 52, एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27, 29, 31 व 51 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गण शिवकुमार उर्फ ननके पुत्र सतगुरु पासी निवासी गंगापुर थाना हरैया जनपद बलरामपुर,मुकेश मौर्या पुत्र नंगे मौर्या निवासी गढवा खुर्द थाना हरैया जनपद बलरामपुर को लालनगर सिपहिया पुल के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 02 अदद मोबाइल फोन बरामद कर न्यायालय रवाना किया गया ।