Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

राघवेन्द्र बाजपेयी की हत्या पर राष्ट्रीय पत्रकारो ने जताया आक्रोश, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

1 min read

संवाददाता – ब्यूरो गोण्डा

गोण्डा। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा के निर्देशन में मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय की अगुवाई में सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की निर्मम हत्या को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी प्रतिनिधि को सौपा। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जनपद गोंडा के पदाधिकारियों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने समेत परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की है।जानकारी के मुताबिक 8 मार्च को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की सीतापुर जिले के महोली थाना क्षेत्र में रोड पर अज्ञात हमलावरों ने गाड़ी में टक्कर मारने के बाद गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। लेकिन अभी तक पुलिस मुख्य आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है। जिसके चलते गोंडा के पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। आक्रोशित राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौपा।जिला प्रवक्ता अतुल कुमार श्रीवास्तव ने हुंकार भरते हुए कहा कि बदमाशों की गोलीयों के शिकार हुए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या से पत्रकार जगत में गहरा शोक है ,घटना की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की और घटना की घोर निंदा की। इसी क्रम में पत्रकारों के साथ अभद्रता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय।उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा देने के लिये प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाये जाय जिससे पत्रकार बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से अपना काम कर सके। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के राज्य में अगर समाज का चौथा स्तम्भ ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनमानस की क्या बात की जाय। राज्य सरकार और केंद्र सरकार को मिलकर पत्रकार सुरक्षा बिल को लागू करना अति आवश्यक है।इस दौरान राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के पदाधिकारी महेश गोस्वामी मंडल सचिव, रवि गर्गवंशी जिला महामंत्री, राजेंद्र तिवारी जिला सचिव,कुलदीप शुक्ला जिला सचिव,सुधीर पांडे,संतोष कोहली, अमित पांडेय, दिव्यांश, प्रमोद पांडेय, शिवम् पांडे सहित तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.