पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों पर पैदल गस्त व ड्रोन कैमरे से की गई सघन निगरानी
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।आगामी त्यौहार होली एवं रमजान के मद्देनजर जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा विशेष निगरानी एवं गश्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ड्रोन कैमरो की सहायता से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की गई तथा उपद्रव व अराजक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा थाना उतरौला क्षेत्रंन्तर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानोें, बाजारों, धार्मिक स्थलों, चौक-चौराहों तथा संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त, फ्लैग मार्च व ड्रोन कैमरो से निगरानी की गई। गस्त के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों एवं समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों से संवाद स्थापित कर सामाजिक सौहार्द एवं शांति बनाए रखने की अपील की। इसी क्रम में सभी क्षेत्राधिकारी द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने सर्किल क्षेत्र के थानों में फ्लैग मार्च कर आमजन मानस में सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों,थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाएं, असामाजिक तत्वों पर नजर रखें व सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर कार्यवाही करें एवं किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकें।जनपदीय पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या आपातकालीन सेवा यूपी 112 को दें एवं किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं तत्पर है।