होली पर्व एवं जुम्मे की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।आज दिनांक 14 मार्च 2025 को होली पर्व एवं जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु व्यापक स्तर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। समस्त क्षेत्राधिकारीगण अपने-अपने सर्किल के थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ के निरंतर भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।संवेदनशील एवं प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है तथा ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है। पुलिस बल द्वारा प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त एवं फ्लैगमार्च भी किया जा रहा है।होली पर्व एवं जुम्मे की नमाज एक ही दिन होने के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जा रही है।मस्जिदों, ईदगाहों एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है तथा नमाज के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल अलर्ट मोड में है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। आमजन से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गई है एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने हेतु जागरूक किया जा रहा है।जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था की सतत निगरानी जारी है एवं पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद है।