जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की सुनी शिकायतें , गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिकायतों के निस्तारण का दिया निर्देश
बलरामपुर।जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की अध्यक्षता में तहसील तुलसीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया एवं कतिपय शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया।भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मामलों में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि शिकायतें के निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान एसडीएम तुलसीपुर,जिला विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधितअधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।