आरटीओ कार्यालय से 160 ब्लैंक आरसी गायब,अपर परिवहन आयुक्त ने आरटीओ बस्ती को सौंपी जांच
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
जनवरी में भी हुई थी छापेमारी,फर्जीवाड़ा में कई जा चुके हैं जेल।
गोण्डा। जनपद के परिवहन विभाग में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। कार्यालय से 160 ब्लैंक आरसी गायब हो गई हैं। इस मामले ने पूरे उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग में हलचल मचा दी है। गायब हुई 160 ब्लैंक आरसी का कोई पता नहीं चल पा रहा है। जालसाजी की आशंका को देखते हुए अपर परिवहन आयुक्त ने मामले की जांच आरटीओ बस्ती को सौंपी है। बता दें कि इससे पहले जनवरी में गोंडा नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने परिवहन विभाग के सामने स्थित दो दुकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान सादे और कुछ फर्जी आरसी बरामद हुई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच में सामने आया कि आरोपी अवैध तरीके से वाहन रजिस्ट्रेशन बना रहे थे। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि गोंडा परिवहन कार्यालय के सहायकों से उन्हें सादे वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र मिलते थे। इन प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल कर वह फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे।
गोंडा आरटीओ ऑफिस के दो बाबू भी हो चुके हैं निलंबित।
बीते जनवरी माह में गोंडा पुलिस और एसओजी टीम द्वारा छापेमारी करके किए गए फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाने वाले गिरोह के खुलासे के बाद परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा गोंडा आरटीओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक विद्या भूषण गुप्ता और कांग्रेस सहायक राजेश शुक्ला को तत्काल प्रभाव से बीते जनवरी माह में ही निलंबित कर दिया गया था। साथ ही दोनों के खिलाफ विभाग के जांच के आदेश भी दिए गए थे। पूरे मामले की जांच आगे बढ़ी तो संबंधित वरिष्ठ सहायक जितेंद्र बहादुर सिंह चिकित्सीय अवकाश पर चले गए हैं और एक माह भी जाने के बावजूद अभी तक चिकित्सीय अवकाश से वापस नहीं आए। इसकी भी जांच अपर आयुक्त परिवहन विभाग चित्रलेखा सिंह ने बस्ती परिवहन विभाग में तैनात आरटीओ बस्ती को सौंपी है। जिनके द्वारा पूरे मामले की जांच करके रिपोर्ट दी जायेगी।