Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

ऐतिहासिक कुर्मी महाकुंभ में उमड़ा जन सैलाब

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा

भीड़ के सारे रिकॉर्ड टूटे, सियासी गलियारों में हलचल

गोण्डा।गोंडा में आयोजित “कुर्मी महाकुंभ” ऐतिहासिक साबित हुआ, जहां अनुमान से कई गुना अधिक भीड़ उमड़ने के कारण यह पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बन गया। कुर्मी समाज की एकजुटता और शक्ति प्रदर्शन के उद्देश्य से आयोजित इस महाकुंभ को समाज ने पूरी तरह सफल बना दिया।गौरतलब है कि जनपद में इस बात की सबसे अधिक चर्चा हो रही है कि गोंडा में कुर्मी समाज द्वारा इससे पहले इतना बड़ा और प्रभावशाली कार्यक्रम कभी आयोजित नहीं किया गया था।कुर्मी समाज के इस शक्ति प्रदर्शन ने न केवल जिले में बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है।जिस तरह विशाल जनसमूह इस आयोजन में उमड़ा, उसने यह स्पष्ट कर दिया कि समाज संगठित होकर अपनी राजनीतिक और सामाजिक भूमिका को मजबूती से स्थापित कर रहा है।इस महाकुंभ में समाज के सम्मानित नेताओं, बुद्धिजीवियों और प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति ने इसे और अधिक प्रभावशाली बना दिया। कार्यक्रम के दौरान समाज के उत्थान, राजनीतिक भागीदारी और सामाजिक सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस ऐतिहासिक आयोजन ने कई राजनीतिक दलों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जिस भारी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए, उससे साफ संकेत मिल रहा है कि आने वाले समय में सामाजिक और राजनीतिक समीकरणों में बदलाव की संभावना प्रबल हो गई है।गोंडा अयोध्या हाई वे पर पराग डेरी के सामने स्थित मैदान में कुर्मी,महाकुंभ की अध्यक्षता अयोध्या से आए राकेश वर्मा, बहराइच से आए रामेश्वर पवन मुख्य अतिथि व अयोध्या से आए विशिष्ठ अतिथि राजकरण वर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में सरदार पटेल संस्थान की मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन,तरुण पटेल,चंद्र प्रताप पटेल,जगदीश पटेल,ओंकार पटेल,अरुण चौधरी,पचपेड़वा के पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र चौधरी बहराइच से पटेल संस्थान के संतोष वर्मा,पूर्व निदेशक पंचायती राज आर एस चौधरी सहित जिले के सैकड़ो ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,जिला पंचायत सदस्य पूर्व ब्लाक प्रमुख मौजूद रहे।कार्यक्रम में अयोध्या,बस्ती,बहराइच,बलरामपुर,खीरी लखीमपुर,श्रावस्ती,बाराबकी लखनऊ आदि जनपदों से हजारों की संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.