Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

02 वर्षीय बच्चे को चोरी से पकड़कर डेहरी में बंद कर देने वाला अभियुक्त गड़ासा व चाकू के साथ गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द

उतरौला बलरामपुर।दिनांक -22.03.2025 को वादिनी श्रीमती बिन्दू पत्नी बिष्नू वर्मा निवासी तेदुआ तकिया थाना उतरौला पर दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि उनका लडका अनमोल उम्र 02 वर्ष आज समय 11:45 बजे घर के बरामदे में खेल रहा था उनके ही गाँव का निवासी विपक्षी लक्ष्मी नरायन कोरी पुत्र रामलाल कोरी द्वारा वादिनी के लडके को बरामदे से पकडकर अपने घर के डेहरी में बन्द कर दिया, वादिनी द्वारा इधर उधर खोजते हुए हल्ला गुहार किया तो गाँव के तमाम लोग आ गये, शक होने पर विपक्षी के घर में घुसकर सभी लोग बच्चे को खोजने लगे तो विपक्षी डेहरी के पास जाने से रोकने लगा लोगो ने डेहरी खोल कर देखा तो बच्चा बेहोशी हालत में पड़ा था, जिसको गांव लोगो ने डेहरी से बाहर निकाला डेहरी के पास एक लोहे का छूरी पडा था। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुचकर बेहोश बच्चे को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस सम्बन्ध में थाना उतरौला पर मु0अ0सं0 31/25 धारा 140(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह थाना कोतवाली उतरौला के नेतृत्व मे दिनांक 22.03.2025 को थाना कोतवाली उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 031/2025 धारा 140(2) बी0एन0एस0 व 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग के अनावरण हेतु उप निरीक्षक मनीष कुमार मिश्र मय टीम द्वारा तत्काल ग्राम तेन्दुआ तकिया पहुचकर नामित अभियुक्त लक्ष्मी नारायण पुत्र रामलाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी तेदुँआ तकिया थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर को घर से पुलिस हिरासत में लिया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घर मे रखी डेहरी के पास से गड़ासा व छूरी बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया जा रहा है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि मै बच्चे को चोरी से पकड़कर कर मारने की नियत से अपने घर लाया था तभी बच्चे की मां एवं परिजन व तमाम गांव के लोग बच्चे को खोजने लगे तो मै डरकर बच्चे को अपने घर की डेहरी में बन्द कर दिया था।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.