पुलिस टीम ने गैर इरादतन हत्या के 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट- ब्यूरो बलरामपुर
ललिया, बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया डाॅ0 जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक ललिया बृजानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 22.03.25 को उप निरीक्षक अमर सिंह मय हमराह हेड़ कांस्टेबल अनिल कुमार, कास्टेबल उपदेश सिंह व महिला आरक्षी आरती मिश्रा के साथ मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु थाना ललिया क्षेत्र मे मामूर था कि जरिये मुखविर खास सूचना पर लौकहवा डिप के पास से अभियुक्त राम दुलारे उर्फ दुलारे पुत्र स्व0 छेदी,अभियुक्त मनोज पुत्र राम दुलारे उर्फ दुलारे निवासीगण मकुनहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय बलरामपुर भेजा गया ।