बैंक,डाकघर,जनसेवा केन्द्र व अन्य वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा हेतु चलाया गया चेकिंग अभियान
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
बैंकों में लगे सुरक्षा उपकरणों, संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों को किया गया चेक
लोगों को साइबर फ्राॅड से बचने के उपाय के बारे में भी किया गया जागरुक
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशानुसार बैंकों,डाकघर,जनसेवा केन्द्र व अन्य वित्तीय संस्थानों की सुरक्षार्थ जनपद बलरामपुर के समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष,चौकी प्रभारी द्वारा बैंकों,डाकघर व अन्य वित्तीय संस्थानों में चेकिंग अभियान चलाया गया ।जिसके क्रम में आज दिनांक 24.03.2025 को जनपद बलरामपुर के समस्त थानों की पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंको,डाकघर के आस-पास तथा बैंक के अन्दर सघन चेकिंग की गई।इस दौरान बैंक अधिकारियों,कर्मचारियों से वार्ता कर सुरक्षा के सभी उपकरण सीसीटीवी कैमरा, फायर अलार्म आदि को किया चेक। संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों को चेक किया गया तथा बैंक में मौजूद लोगों को सुरक्षा के दृष्टिगत जागरुक किया गया एवं बैंक ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को सतर्क रहते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।इस दौरान सभी को साइबर अपराध से बचाव के बारे मे भी जानकारी दी गई।