रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने कराया सुरक्षा का एहसास
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।जनपद के थाना रेहरा बाज़ार, सादुल्लाह नगर मे आगामी त्योहारों के मद्देनजर त्योहारों में शांति अमन चैन कायम रखने के लिए स्थानीय पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स ने संयुक्त रूप से सड़कों गलियारों बाजारो मे पैदल गस्त कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास संयुक्त रूप से रैपिड एक्शन फोर्स के पैदल गस्त से स्थानीय क्षेत्र वासियो में काफी उत्सुकता बनी रही। वहीं संयुक्त पैदल गस्त करके स्थानीय जनता को जागरूक किया गया ।लोगों को बताया गया कि जरूरत पड़ने पर उपद्रियो पर नियंत्रण करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को क्षेत्र के रास्ते से वाकिफ कराया जा रहा है। जिससे कोई भी घटनाक्रम होने पर रैपिड एक्शन फोर्स की मदद ली जा सके। इस संयुक्त पैदल गस्त स्थानीय पुलिस बल के साथ 91सी कंपनी लखनऊ के सहायक कमांडेंट जितेंद्र कुमार शर्मा इंस्पेक्टर योगेश कुमार शर्मा इंस्पेक्टर बृजेश प्रताप सिंह और उनकी टीम,पुलिस बल के ओम नारायण मिश्रा अपनी टीम के साथ शामिल रहे।