तीन दिवसीय विकास महोत्सव में राज्यपाल ने किया प्रतिभाग , विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी,स्टालों का किया अवलोकन
1 min read
सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन- जन को मिले -राज्यपाल
बाल विवाह , दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को रोकने का ले संकल्प – राज्यपाल
कोई भी बच्चा शिक्षा से न रहें वंचित – राज्यपाल
सेवा , सुरक्षा एवं सुशासन के 08 वर्षों में प्रदेश में हो रहा चौतरफा विकास , जन- जन को मिल रहा योजनाओं का लाभ – प्रभारी मंत्री
राज्यपाल ने किया आंगनबाड़ी किट , भूमि पट्टा, युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत चेक , आयुष्मान कार्ड , टीबी मरीज को पोषण किट का वितरण
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किया मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम , बाल विवाह जैसे कुरीतियों को रोकने हेतु छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक
बलरामपुर।राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा जनपद के भ्रमण के दौरान बड़ा परेड ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय विकास महोत्सव में प्रतिभाग किया गया।इस दौरान प्रभारी मंत्री राकेश सचान ( मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश ) की गरिमामई उपस्थिति रही।तीन दिवसीय विकास महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की लगाई गई प्रदर्शनी, स्टॉल का अवलोकन राज्यपाल एवं प्रभारी मंत्री द्वारा किया गया।कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने के लिए छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में एमएलके पीजी कॉलेज की छात्रा शिखा पांडे एवं हर्षिता श्रीवास्तव द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं दहेज प्रथा पर उद्बोधन दिया गया।कार्यक्रम में स्वयं का बाल विवाह रोकने वाली छात्रा शिवानी द्वारा अपनी कहानी बताई गई एवं महिलाओं को आगे बढ़ाने के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कृषकों , युवाओं, महिलाओं गरीबों की सरकार है एवं सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जाए।उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य का व्यक्ति के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है , कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे एवं सभी को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले।उन्होंने कहा कि बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को खत्म करने का हम सभी संकल्प करें।
हर व्यक्ति देश के विकास में अपना अहम योगदान करें।इस अवसर पर प्रभारी मंत्री राकेश सचान ( मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश ) द्वारा प्रदेश सरकार के सेवा , सुरक्षा एवं सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियां के बारे में जनमानस को अवगत कराया गया।उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रदेश में चौतरफा विकास किया जा रहा है।प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल रहा एवं कृषकों की आय दुगनी हुई हैं। जनपद बलरामपुर में प्रधानमंत्री द्वारा सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण कर सिंचाई के साधन की समस्या को दूर किया गया।जनपद में थारू जनजाति के विरासत एवं परंपराओं को संवारने के लिए थार जनजाति संग्रहालय की स्थापना की गई।शिक्षा के क्षेत्र में जनपद में मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय की सौगात मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई।स्वास्थ्य के क्षेत्र में अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई।उन्होंने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना से एक लाख नौजवानों को प्रतिवर्ष जोड़ा जाएगा।उन्होंने कहा कि महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ , महाकुंभ में 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई । महाकुंभ का सफल आयोजन कर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे विश्व में अमिट छाप छोड़ी गई।प्रदेश सरकार द्वारा निष्पक्ष पुलिस भर्ती परीक्षा संपन्न कराई गई, पुलिस भर्ती में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए 12 हजार महिलाओं की भर्ती की गई।इस दौरान राज्यपाल द्वारा आंगनबाड़ी किट , भूमि पट्टा, युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत चेक , आयुष्मान कार्ड , टीबी मरीज को पोषण किट का वितरण किया गया।इस दौरान विधायक बलरामपुर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल , जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी,आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील , डीएम पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा, चेयरमैन नगर पालिका बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहे।