वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन
1 min read
बभनजोत गोण्डा।बाबूलाल कमलापुरी इंटर कॉलेज बभनजोत गौरा चौकी गोंडा के विद्यालय प्रांगण में आज सत्र 2024 -25 का वार्षिक परीक्षा फल तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का .भव्य आयोजन किया गया।पिछले सत्र में इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके ऐसे छात्र/छात्राएं जिन्होंने नीट, आई.आई.टी इत्यादि क्षेत्रों में सफलता अर्जित की तथा दसवीं की परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में ओम प्रकाश सिंह खंड विकास आधिकारी बभनजोत ,दुर्गेश कुमार गुप्ता बाल विकास परियोजना अधिकारी बभनजोत , प्रबोध कुमार थानाध्यक्ष खोडारे,तथा कन्हैया कुमार दुबे जे. ई.घारीघाट आदि विशिष्ट अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति रही। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती देवी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा अपने संभाषण में बच्चों के लिए शिक्षा का क्या महत्व है इस पर अपने विचार प्रस्तुत किये । इस अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से विद्यालय के प्रबंधक पवन कुमार कमलापुरी ,डायरेक्टर शिवकुमार मित्तल ,संरक्षक बी.एम .उपाध्याय एवं उप प्रबंधक राजेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ रिंकू की उपस्थिति रही । इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के माता-पिता एवं अभिभावकों ने विद्यालय में पधार कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया । इस अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती एकता गुप्ता ने विद्यालय की वार्षिक शैछिक उपलब्धियां, बच्चों के उत्कृष्ट योगदान को तथा विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हो रहे कार्यों को प्रस्तुत किया ।छात्र-छात्राओं को उनके प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए ,अनुशासन ,स्वच्छता ,उपस्थित ,नृत्य कौशल, कला कौशल एवं विभिन्न क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान देने के लिए पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।विद्यालय परिवार की तरफ से समस्त छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के लिए जलपान की व्यवस्था कराई गई । विद्यालय के डायरेक्टर शिव कुमार मित्तल ने अपने संभाषण में बच्चों को कई ज्ञानवर्धक बातें बताई ,जिससे वह भविष्य में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके । विद्यालय परिवार की तरफ से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों को अंग वस्त्र ,पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में उप प्रबंधक रिंकू के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।