कोटिया मदारा गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो गोण्डा
कटरा बाजार,गोंडा। विकासखंड कटरा बाजार के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोटिया मदारा के मजरा होला पुरवा में सड़क निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। वहीं धार्मिक भेदभाव के आरोपों के बीच सड़क निर्माण अधर में है और कैंसर पीड़ित के परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव निवासी तपन कुमार सिंह ने खंड विकास अधिकारी को पत्र सौंपकर सामुदायिक शौचालय से जीवनलाल के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण की मांग की है। उनका आरोप है कि यह सड़क पिछले वर्ष की कार्य योजना में स्वीकृत थी, लेकिन धार्मिक भेदभाव के कारण ग्राम प्रधान और सचिव इसे बनवाने से बच रहे हैं। तपन कुमार सिंह ने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा है कि ग्राम प्रधान और सचिव अपने व्यक्तिगत और धार्मिक पूर्वाग्रह के कारण सड़क निर्माण कार्य को रोक रहे हैं। उनका कहना है कि गांव में अन्य कई विकास कार्य हुए हैं, लेकिन इस सड़क को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह भेदभाव पूर्ण रूप से अनुचित और संविधान के मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन है। तपन कुमार सिंह ने बताया कि उनके पिता कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। गांव के मुख्य मार्ग से उनके घर तक पहुंचने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है, जिससे आवागमन में भारी समस्या होती है। खराब रास्ते के कारण उन्हें अस्पताल ले जाना भी मुश्किल होता है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस मामले में जल्द से जल्द संज्ञान लिया जाए और सड़क का निर्माण सुनिश्चित किया जाए। गांव के अन्य निवासियों ने भी इस मामले पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि यदि प्रशासन जल्द ही इस मामले पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो वे विकास खंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने और उच्च अधिकारियों से शिकायत करने को मजबूर होंगे। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, और ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन इस पर गंभीरता से विचार करेगा। अगर समय रहते सड़क का निर्माण नहीं हुआ, तो यह मामला बड़े स्तर पर उठ सकता है और प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी कर सकता है। अब देखना यह होगा कि खंड विकास अधिकारी और अन्य जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।