गंदगी के बीच अपनी जीवन जीने को मजबूर है ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहे अधिकारी
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
गैंडास बुजुर्ग बलरामपुर।तहसील उतरौला के विकासखंड गैंडास बुजुर्ग अंतर्गत ग्राम पंचायत छीतरपारा पूरे घोड़चढ़ी में आए दिन नाली के पानी को लेकर विवाद काफी समय से होता आ रहा है जिसमें असगर अली, कल्लू, रिजवान से ग्रामीणों का कई बार मारपीट गाली- गलौज हो चुके है परन्तु इससे पहले ग्रामीणों के नाले की पानी ग्राम समाज के तालाब में बरसों से जाता रहा है। असगर अली ने ग्राम समाज में स्थापित तालाब को पाट कर समतल कर कब्जा कर लिया है जिसको लेकर ग्रामीण ने इसकी शिकायत कई बार उप जिला अधिकारी उतरौला से की एवं थाना गैंडास बुजुर्ग में भी शिकायत की गई। लेकिन मामले का निस्तारण अभी तक नहीं किया गया है। ग्राम प्रधान रुपेश सोनी कई बार मौके पर जाकर देखा और कार्रवाई करनी चाही लेकिन गैंडास बुजुर्ग पुलिस की लापरवाही से मामले का निस्तारण नहीं हो पाया ।वर्ष बीत जाने के बाद भी असगर अली और ग्रामीण के बीच तनाव बरकरार है हाल ही में दिनांक 24/3/2025 को राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल व पुलिस बल ग्राम प्रधान की मौजूदगी में नाले की साफ सफाई करवाने के लिए आई थी लेकिन विपक्षी असगर अली पुत्र लाल मोहम्मद, कल्लू पुत्र लाल मोहम्मद, रिजवान पुत्र कल्लू काफी दबंग किस्म के इंसान है। असगर अली की पत्नी छेड़छाड़ व बलात्कार गाली – गलौज व जान से मारने की धमकी देती रहती है आए दिन पानी के विवाद को लेकर ग्रामीणों को भद्दी भद्दी गलियां देती रहती है। ग्रामीणों का कहना कि ऐसे लोगों को खुली छूट देना खतरे से खाली नहीं है। वही इस संबंध में ग्राम प्रधान रुपेश से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि पुलिस प्रशासन चाहता तो मामला दो दिन पूर्व ही खत्म हो जाता। ग्राम प्रधान का कहना है कि मेरे सामने ही असगर अली की पत्नी जेसीबी मशीन के ड्राइवर को हाथ में ईंट लेकर भद्दी भद्दी गाली दे रही थी और उसी ने विवाद शुरु किया और पुलिस मूक दर्शक बनी रही। शाम को दो पक्षों को थाने पर बिठाकर अगले दिन सुबह चालान कर दिया गया।ग्रामीण पानी के विवाद को लेकर काफी आक्रोशित है ग्राम समाज तालाब की भूमि को अपनी भूमि बताकर असगर अली सालों से विवाद करते आ रहे हैं ग्राम प्रधान ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने मेरी एक नहीं सुनी मनमानी तरीके से काफी लोगों का पुलिस ने सीआर पीसी की धारा 151/107/116 करके पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ लिया। ग्राम प्रधान का कहना है कि ग्रामीणों को न्याय नहीं मिला तो इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट पुलिस कप्तान बलरामपुर से मिलकर मामले को अवगत कराऊंगा।