जिलाधिकारी द्वारा मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र का भ्रमण कर लिया गया जायजा
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
तुलसीपुर, बलरामपुर।कल दिनांक 30 मार्च से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्रि मेले को सकुशल , भव्य रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों को को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।इस दौरान डीएम द्वारा रेलवे स्टेशन तुलसीपुर का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान किया जाए , श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार एएसपी ,एसडीएम तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।