Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस मुठभेड़ में 02 अभियुक्त गिरफ्तार

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

घटना में प्रयुक्त कार उपकरण व मोबाइल बरामद

बलरामपुर।दिनांक 29.03.25 को सूचना प्राप्त हुई की एक महिला ग्राम महरी राप्ती नदी के किनारे घायलावस्था में खेत में है इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची घायल महिला को इलाज सीएचसी ले जाया गया, सीएचसी से उसे केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया व समुचित इलाज हेतु पुलिस बल भी लगा दिया गया। इसी दौरान पुलिस द्वारा जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि महिला थाना जोगिया जनपद सिद्धार्थनगर की रहने वाली है इस संबंध में पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 28/25 धारा 109,124(2) पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गयी। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना गौरा चौराहा क्षेत्र में घायलावस्था में मिली महिला की घटना के अनावरण हेतु 03 टीमें गठित कर दिये गये सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष गौरा चौराहा के कुशल नेतृत्व में विवेचना के दौरान उक्त घटना से संबंधित 02 अभियुक्तों अजय एवं धर्मेंद्र उर्फ आकाश निवासी जनपद सिद्धार्थनगर का नाम प्रकाश में आया और उनके द्वारा ही घटना किए जाने के विश्वसनीय साक्ष्य पाये गए, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 03 टींमें लगी थीं इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना से संबंधित अभियुक्त मेहदावल रोड स्थित रामजानकी मन्दिर के पास बांसी चौराहा पर मौजूद हैं इस सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम बताये गए स्थान पर पहूँचकर घेराबन्दी कर अभियुक्तगण को हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम क्रमश अजय उर्फ गौरी शंकर पुत्र चुन्नीलाल निवासी -बेलगड़ी थाना शिवा नगर डिडई जनपद -सिद्धार्थ नगर,धर्मेंद्र सोनी उर्फ आकाश पुत्र राम शंकर सोनी निवासी -तिलौली थाना- शिवा नगर डिडई जनपद,सिद्धार्थनगर बताया जिनसे घटना के बारे में गहन पूछताछ की गयी तो उन्होंने घटना कारित करने का जुर्म स्वीकारा और बताया कि हम लोगों ने घटना करने में जो-जो सामान प्रयोग किया था उसे मौके से भागते समय भोजपुर महरी रोड के नाले के पास छिपाकर रख दिया है चलकर बरामद करा सकता हूं इसपर विश्वास करके पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को साथ लेकर महरी रोड के पास आये तो मुल्जिमों ने बताया कि गाड़ी रोक लीजिए यहीं छिपाया है, अभियुक्तों को नियमानुसार गाड़ी से उतारकर उनको आगे आगे चलकर बरामद कराने के लिए कहा गया तो मुल्जिमान आगे बढ़े और अंधेरे का लाभ उठाते हुए सड़क से नीचे खेतों में कूदकर भागने सआशय प्रयास किया जिसको मय पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से करीब 12 से 15 कदम की दूरी पर जाते जाते पकड़ लिया गया । मुल्जिमानों को कूदने व भागने में बिछे व रखे व पत्थरों से गिरकर चोटिल हो गये, जिन्हे जीवन भय के दृष्टिगत आवश्यक मेडिकल उपचार हेतु सीएचसी नंदनगर ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद संयुक्त चिक्तिसालय बलरामपुर रेफर किया गया, जहाँ डॉक्टरों द्वरा मुल्जिमानों का दवा उपचार किया गया बाद उपचार मुल्जिमानों को बख्याल बरामदगी आलाजख्म के बावत राप्ती नदी का तट वहद ग्राम महरी से घटना में प्रयुक्त रक्तरंजित हथौड़ा एक अदद व एक अदद रक्त रंजित पिलास व एक तेजाब वाली खाली शीशी, रस्सी का 02 अदद टुकड़ा जिससे पीड़िता के हाथ व पैर बाँधे गये थे, एक अदद जूट का बोरा, एक अदद रक्त रंजित चेहरे पर लगाने वाला मास्क, 01 अदद पीड़िता का मोबाइल, व एक अदद अभियुक्त का मोबाइल उनके निशादेही पर बरामद किया गया, जिन्हें माननीय न्यायालय वास्ते रिमांड भेजा जा रहा है।उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा घटना के अनावरण हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश एवं सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर खास की सूचना महत्वपूर्ण रही।घटना के अनावरण में थाना गौरा चौराहा पुलिस टीम के साथ- साथ स्वाट टीम, सर्विलांस का महत्वपूर्ण योगदान रहा।धर्मेंद्र सोनी उर्फ आकाश पुत्र राम शंकर सोनी निवासी -तिलौली थाना- शिवा नगर डिडई जनपद -सिद्धार्थनगर।अजय उर्फ गौरी शंकर पुत्र चुन्नीलाल निवासी -बेलगड़ी थाना शिवा नगर डिडई जनपद -सिद्धार्थ नगर।अभियुक्त गौरीशंकर उर्फ अजय जैसवाल द्वारा पूछताछ में बताया गया कि पीड़िता से करीब 04 वर्ष पहले से जान पहचान है और पीड़िता अनावश्यक रुप से अजय को ब्लैकमेल करती थी, इसके अलावा यह भी जानकारी अजय को हो गयी थी कि पीड़िता के खाते में 08 लाख रुपये के आस पास हैं जिसको निकालने के फिराक में पीड़िता के फोनपे का पासवर्ड लेना चाहता था लेकिन पीड़िता नहीं दे रही थी जिससे परेशान होकर गौरी शंकर उर्फ अजय द्वारा पीड़िता को मारने का प्लान करीब 3 महीने पूर्व ही बना लिया था लेकिन अकेले जान से मारना काफी मुश्किल था,तब अपनी समस्या धर्मेन्द्र सोनी उर्फ आकाश सोनी उर्फ बुलबुल निवासी तिलौली बाजार को बताया तो वह साथ देने के लिये तैयार हो गया। दोनो मिलकर पीड़िता को मारने का प्लान बनाकर दिनाँक 28/03/2025 को फोन करके जमीन खरीदवाने का झांसा देकर बुलाये तो पीडिता खुटेहना के पास हम लोगों से मिली पीडिता को गौरी शंकर उर्फ अजय द्वारा अपने चार पहिया वाहन MH04 CJ317 में बैठाकर सह अभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ आकाश सोनी के साथ जमीन दिखाने के लिये समय करीब 05.00 बजे शाम लेकर चल दिये। विभिन्न स्थानो पर जमीन दिखाने का झांसा दिये तथा उसी दौरान समय करीब 08.00 बजे रात में गाड़ी का टायर फट गया तो मिठवल बाजार में टायर बनवाये तथा चाऊमिन खाये जिसमे समय करीब 09.00 बज गये उसके बाद गाड़ी सूनसान स्थान पर नहर के किनारे लेकर चले गये तथा पीडिता का मोबाइल लेकर फोटो व विडियो दिखाने व डिलीट करने को कहा तो पीडिता नहीं दिखायी जिसपर दोनों में पीडिता पर मुक्के व हथौडे से जान लेवा प्रहार किया फिर भी पीडिता द्वारा मोबाइल का पासवर्ड न बताने पर नाराज होकर अभियुक्त गौरी शंकर उर्फ अजय द्वारा पीडिता के सर पर हथौडे से मार दिया और पीड़िता के बेहोश हो जाने पर हाथ बाधकर गाडी के पीछे डिग्गी में डालकर समय करीब 10.00 बजे तक दोनो अभियुक्त पीडिता व गाडी लेकर सीतलगंज बांसी में आकर अपने रूम के पास खाली प्लाट में गाड़ी खड़ी कर दिया।जिसके बाद धर्मन्द्र उर्फ आकाश सोनी उर्फ ढुलबुल अपने घर चला गया तथा गौरी शंकर उर्फ अजय अपनी पत्नी से रस्सी व बोरा मांगकर गाड़ी में ही पीडिता के पास रहा तथा शुबह में 04.00 बजे के पूर्व गौरी शंकर उर्फ अजय की पत्नी द्वारा अपने मोबाइल से धर्मन्द्र उर्फ आकाश सोनी के मोबाइल पर फोन करके बुलाया तो धर्मन्द्र उर्फ आकाश सोनी 4.00 तक वहां आ गया। तथा समय करीब 05.00 बजे हम दोनो पीडिता को अपने कार में से लेकर पीड़िता को मरा समझकर पीड़िता की पहचान मिटाने के उद्देश्य से उसके चेहरे पर तेजाब डालकर अपने जिले से दूर बांसी से जनपद बलरामपुर की तरफ चल दिये तथा समय करीब 07.30 बजे ग्राम महरी राप्ती नदी के किनारे थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर में पीडिता को मृत जानकर फेक दिये थे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.