Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

स्टूडेंट्स पुलिस एक्सपीरिएंशल लर्निंग प्रोग्राम का हुआ आयोजन

1 min read

रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ललिया/ नोडल अधिकारी SPEL कार्यक्रम डा0 जितेन्द्र कुमार , महिला थाना प्रभारी श्रीमती विनीता चतुर्वेदी तथा थाना कोतवाली नगर के नोडल अधिकारी उप निरीक्षक वसी अहमद द्वारा स्टूडेंट्स पुलिस एक्सपीरिएंशल लर्निंग (SPEL) प्रोग्राम के तहत जिले के कॉलेज के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पुलिस के कार्यों और दायित्वों की जानकारी देना तथा पुलिस और समाज के बीच समन्वय स्थापित करना है।इस दौरान छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओं जैसे मीडिया सेल, डायल 112, विशेष जांच प्रकोष्ठ, , पासपोर्ट, प्रधान लिपिक शाखा, डीसीआरबी आदि की जानकारी दी गई।सीसीटीएनएस सॉफ़्टवेयर, ऑनलाइन एफआईआर और आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से कार्य करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया गया।महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए संबंधित कानूनों और हेल्पलाइन नंबरों 1090, 1076, 112, 1930 की जानकारी दी गई, जिससे संकट के समय तत्काल सहायता प्राप्त की जा सके।छात्र-छात्राओं में कानून की समझ, अनुशासन, स्वानुशासन और साहस विकसित करने पर जोर दिया गया, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें।इस कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य बच्चों/छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्यशैली से अवगत कराना, कानून की जानकारी देना और समाज तथा पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करना है। यह पहल बच्चों में साहस, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित करने के साथ ही उन्हें अनुशासन और स्वानुशासन का महत्व सिखाने में सहायक होगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.