महाराष्ट्र में भी दिखा हसीब खान का जलवा उनके चाहने वालों ने बरसाए फूल
1 min read
(उतरौला) ईद मनाने के लिए चांद रात को महाराष्ट्र पहुंचे उतरौला विधानसभा से पूर्व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हसीब ख़ान का उतरौला विधानसभा के रहने वाले तमाम लोगों ने जमकर स्वागत किया। और सभी लोगों में खासा उत्साह देखा गया। चांद रात में ज्यादातर सभी लोग जहां खरीदारी और बाजारों में व्यस्त रहते हैं। किसी को समय नहीं रहता है । ऐसे में उतरौला विधानसभा के तमाम लोग अंधेरी ईस्ट गुप्ता कंपाउंड में हजारों लोग जमा होकर अपने पूर्व प्रत्याशी हबीब खान को ईद की बधाई देने के लिए इकट्ठा हुए। और काफी देर तक इंतजार करते रहे। अपने चाहने वालों के बीच गुप्ता कंपाउंड पहुंचे हसीब खान ने सभी का दिल से शुक्रिया अदा किया। और सभी को ईद की मुबारकबाद दिया । देरी से पहुंचने के लिए सभी से माफी भी मांगी । अपने सभी चाहने वालों को ईद की बधाई दी और चांद रात जैसे व्यस्त समय में भी लोग हसीब खान को ईद की बधाई देने के लिए जिस तरह इंतजार करते सभी बूढ़े बच्चे बुजुर्ग का हसीब खान ने शुक्रिया अदा किया। और उनकी मोहब्बत और प्यार के लिए बार-बार शुक्रिया अदा किया ।इससे साफ पता चलता है कि दिन-ब-दिन हसीब खान की लोकप्रियता बूढ़े बच्चों एवं सभी वर्गों के लोगों में बढ़ती जा रही है। खासकर युवा वर्ग में उनसे मिलने का उत्साह देखते ही बनता है।