विधायक बलरामपुर सदर एवं जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय गोंदीपुर से किया स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ
1 min read
विधायक बलरामपुर सदर एवं जिलाधिकारी ने अभियान के शुभारंभ पर स्कूल चलो रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना , बच्चों को वितरित किया पाठयपुस्तक एवं सामग्री
बलरामपुर।जनपद में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम एवं जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा विकास खंड बलरामपुर के प्राथमिक विद्यालय गोंदीपुर से किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस दौरान विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम एवं जिलाधिकारी द्वारा स्कूल के छात्रों को पाठ्य पुस्तक एवं सामग्री का वितरण किया गया एवं स्कूल चलो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि सभी को शिक्षा के अधिकार के तहत प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सरकार द्वारा अभूतपूर्व कार्य करते हुए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मिशन कायाकल्प के तहत सूरत बदलने का कार्य किया गया है,प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कॉन्वेंट स्कूलों से बेहतर सुविधाएं मिल रही है , प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का माध्यम से बच्चों को रुचिकर शिक्षा प्रदान की जा रही।कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे इस हेतु स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा।इस अवसर पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत शतप्रतिशत नामांकन कराए जाना सुनिश्चित किया हुए , कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है , सभी आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ेंगे , सभी को बेहतर शिक्षा प्रदान करे , जिससे आने वाले समय में सभी बेहतर करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करें।इस दौरान बेसिक शिक्षा विभाग शुभम शुक्ल, बृजेंद्र तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।