सुभासपा प्रदेश अध्यक्ष ने देवरिया इनायत में सड़क निर्माण को लेकर उपमुख्यमंत्री से की मुलाक़ात
1 min read
संवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।सुभासपा युवा मंच मध्यांचल के प्रदेश अध्यक्ष विकास तिवारी ने अपने पैतृक गांव जनपद बलरामपुर के विकास खंड रेहरा बाजार के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा देवरिया इनायत (भगड़वा) में देवरिया इनायत से नेवादा भिरवा डामर रोड तक सड़क निर्माण के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भेंट किया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की इस रोड के निर्माण के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से पत्राचार के माध्यम से और मिलकर भी निर्माण कराए जाने के लिए अवगत कराया गया लेकिन जब जनप्रतिनिधि लगातार उस रोड को अनदेखा कर रहे थे तो मै उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर रोड का निर्माण कराये जाने हेतु पत्र दिया और साथ ही अन्य क्षेत्रीय समस्याओं पर भी चर्चा हुई । उक्त रोड देवरिया इनायत भगड़वा का मुख्य संपर्क मार्ग है हजारों लोग उस मार्ग से आते जाते हैं मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त है और बरसात में तमाम दुर्घटनाएं भी हो चुकी है उपमुख्यमंत्री ने जल्द ही इसका निर्माण कराया जाने का आश्वासन दिया है।