पुलिस टीम ने पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर। बलरामपुर विकास कुमार के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिह थाना कोतवाली नगर के नेतृत्व में आज दिनांक- 03.04.2025 को थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 49/25 धारा 137(2),87,142,249(ख) बी0एन0एस0 व 16/17 पाक्सो एक्ट में प्रकाश मे आये अभियुक्त रव्वाब हुसैन पुत्र करामतुल्ला निवासी रामपुरभारी थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को रामपुरभारी थाना तुलसीपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । दिनांक 28.02.2025 को वादी निवासी थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया कि विपक्षी मो0 शमीम पुत्र मो0 सागीर निवासी ग्राम लालाजोत पाला थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया उक्त अभियोग से सम्बन्धित अपहृता को बरामद कर पीड़िता के बयान व अन्य संकलित साक्ष्य के आधार पर वांछित अभियुक्त रव्वाब हुसैन पुत्र करामतुल्ला निवासी रामपुरभारी थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर अन्तर्गत धारा 137(2),87,142,249(ख) बी0एन0एस0 व 16/17 पाक्सो एक्ट न्यायालय रवाना किया गया।