अयोध्या में ई-रिक्शा और ऑटो के विरुद्ध अभियान, 22 वाहन निरुद्ध, 24 के चालान
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या धाम।मुख्यमंत्री के आदेशानुसार एवं मुख्यालय के निर्देश के अनुपालन में अयोध्या जनपद में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा और ऑटो के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। दिनांक 03 अप्रैल 2025 को अंबेडकर नगर मोड़, उदया चौराहा तथा नाका क्षेत्र में परिवहन विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए 22 वाहनों को जब्त किया, जबकि 24 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
इस अभियान में एआरटीओ डॉ. आर. पी. सिंह, यात्रीकर अधिकारी रानी सेंगर एवं यात्रीकर अधिकारी राजेश कुमार मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगाई जा सके और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।परिवहन विभाग के अनुसार, अवैध ई-रिक्शा और ऑटो न केवल यातायात व्यवस्था को बाधित करते हैं, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ाते हैं। प्रशासन द्वारा पहले भी निर्देश दिए गए थे कि सभी वाहन स्वामी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कर नियमानुसार संचालन करें। बावजूद इसके, कई वाहन बिना अनुमति के संचालित हो रहे थे, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।
अवैध वाहनों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती।
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे वाहन जो बिना वैध परमिट और दस्तावेजों के पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आम जनता से अपील की गई है कि वे केवल पंजीकृत और वैध परमिट वाले वाहनों का ही उपयोग करें, जिससे सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था बनाई जा सके।