उतरौला तहसील के सामने शिव मंदिर के पास जलभराव से जनता बेहाल, प्रशासन बेखबर
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर)।उतरौला तहसील के सामने स्थित शंकर मंदिर के पास जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। वही प्रशासनिक अधिकारी व जिम्मेदार उदासीन बने हुए है।बाजारवासियों का कहना है कि नगर पंचायत और ग्राम पंचायत के बीच जिम्मेदारी तय न होने के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। नगर पंचायत इसे अपने क्षेत्र से बाहर बता रहा है, जबकि लालगंज के ग्राम प्रधान भी इसे अपने कार्यक्षेत्र से अलग मान रहे हैं। ऐसे में प्रशासनिक लापरवाही साफ नजर आ रही है। ठेले व फेरी लगाने वाले दुकानदारों और बाजार में आने-जाने वाले लोगों को जलभराव के कारण आवागमन में कठिनाई हो रही है। जलजमाव के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जलभराव की समस्या का समाधान करने की मांग की है, अन्यथा वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।