पुलिस टीम ने गुमशुदा महिला की हुई हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
1 min read
घटना में प्रयुक्त कार, डुपट्टा व मोबाइल बरामद
बलरामपुर।मदन कुमार आर्य पुत्र स्व0सहजराम निवासी मोहल्ला सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर बलरामपुर द्वारा दिनांक 02.04.25 को उनकी पत्नी विनीता सरोज के कहीं चले जाने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर को सूचना दी थी । इस सूचना पर कोतवाली नगर में तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा की तलाश हेतु उनके परिजन और संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई । पूछताछ में उमेश कुमार राव जो HDFC बैंक में सेल्स ऑफिसर है जिसकी गतिविधिया काफी संदिग्ध लगीं तो उसे पुलिस हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई तो यह बताया कि विनीता से मेरे नजदीकी संबंध थे कुछ कारणों से खिन्न होकर मैने ही दिनाँक 01.04.25 को विनीता को उसके घर के पास बुलाकर अपनी ब्रेजा कार से घूमने के बहाने अपने साथ जनपद गोंडा के खरगूपुर क्षेत्र ग्राम गौनरिया बिसुही नदी के पुल के पास ले जाकर हत्या कर शव को पुलिया के नीचे छिपाने की नीयत से फेंक दिया था । बलरामपुर कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा उमेश कुमार राव की निशानदेही पर जनपद गोण्डा कोतवाली खरगूपुर क्षेत्र के ग्राम गौनरिया बिसुही नदी के पुल के नीचे से मृतका के शव को बरामद किया गया और इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 84/25 धारा 103(1),238 बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत गुमशुदा महिला की बरामदगी हेतु टीमें गठित कर गुमशुदा महिला की शीघ्र बरामदगी हेतु दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में कोतवाली नगर क्षेत्र से हुई गुमशुदा महिला की सूचना मिलते ही गुमशुदा की तलाश हेतु गठित कोतवाली नगर पुलिस टीम व अन्य टीमें तलाश हेतु तत्काल घटनाक्रम के सभी पहलुओं पर जांच प्रारंभ कर लोगों से इस संबंध में पूछताछ की गयी एवं गुमशुदा के तलाश हेतु सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी सहारा लिया गया तथा गुमशुदा महिला के घर से आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखे गये और गुमशुदा की बरामदगी हेतु गठित सभी टीमों व सर्विलांस टीम द्वारा अनवरत प्रयास किया जा रहा था तो जांच के क्रम में ही अभियुक्त उमेश कुमार राव पुत्र सालिकराम निवासी ग्राम गजाधर सिंह डिहवा थाना को0देहात जनपद-बलरामपुर का नाम प्रकाश में आया जिसे हिरासत में लेकर कड़ाई से गहन पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि मैं मृतका का रिश्ते में भांजा लगता हूं और हम दोनो में नजदीकी सम्बन्ध थे तथा घर पर आना जाना था । विनीता ने ही मेरी शादी अपने जान पहचान की लड़की से करा दिया था और हमारा 03 साल का लड़का भी है । कुछ दिनों से मृतका द्वारा अभियुक्त को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था और मृतका उससे बातचीत करने से कतरा रही थी यह भी बताया कि उसे यह पता चला कि मृतका का किसी और से नजदीकी संबंध हो गये हैं । इससे अभियुक्त काफी खिन्न था और विनीता को मारने की योजना बना लिया था उसी योजना के तहत अभियुक्त ने उसे धोखे से बुलाकर अपनी ब्रेजा कार में बैठाकर घूमने के बहाने आर्यनगर रोड पुलिया के पास वहद ग्राम गौनरिया थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ले जाकर विनीता के डुपट्टे से ही उसका गला कसकर हत्या कर दिया और लाश को बिसुही नदी के पुल के नीचे अंधेरे व सूनसान जगह फेंक दिया था । जिसे अभियुक्त की निशादेही पर बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की मारुति ब्रेजा कार नं0 UP47 Y 6794 तथा मृतका का डुपट्टा जिससे अभियुक्त द्वारा मृतका का गला कसकर हत्या की गयी थी उसे भी अभियुक्त की निशादेही पर बरामद कर लिया गया है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।अभियुक्त उमेश कुमार राव पुत्र सालिकराम ने पूछताछ पर बताया कि मेरे व विनीता सरोज के मध्य पिछले करीब 04 वर्षो से काफी नजदीकियां थीं और विनीता ने ही मेरी शादी अपनी जान पहचान की लड़की से करा दिया था कुछ दिनों से विनीता मुझको लगातार नजरअंदाज कर रही थी और मुझसे बातचीत करने से कतरा रही थी मुझे पता चला कि विनीता का किसी और से नजदीकी संबंध हो गये हैं । जिससे मैं काफी खिन्न था और विनीता को मारने की योजना बना लिया था उसी योजना के तहत मैने उसे धोखे से बुलाकर अपनी ब्रेजा कार में बैठाकर घूमने के बहाने आर्यनगर रोड पुलिया के पास वहद ग्राम गौनरिया थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ले जाकर उसके डुपट्टे से ही उसका गला कसकर हत्या कर दिया और लाश को बिसुही नदी के पुल के नीचे अंधेरे व सूनसान जगह फेंक दिया था तथा उसके डुपट्टे को वापस आते समय पकड़े जाने के डर से दुल्हिनपुर जंगल के पास छिपा दिया था ।