पुलिस टीम ने वाछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम जुर्म जरायम के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया डा0 जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में अखिलेश कुमार पाण्डेय थाना महराजगंज तराई के कुशल नेतृत्व में दिनांक 02.04.2025 को थाना महराजगंज तराई पर उपस्थित आकर वादी शरवन पुत्र जगरनाथ साहू निवासी ग्राम मुड़िला थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि विपक्षी सहदेव पुत्र माधव विश्वकर्मा निवासी ग्राम मुड़िला थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर आवेदक के लडके सुनील कुमार के गले पर धारदार चाकू से हमलाकर घायल कर व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 17/2025 धारा 109/118(1)/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया। आज दिनाँक 04.04.2025 को वाँछित अभियुक्त की तलाश हेतु थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय की गठित टीम उप निरीक्षक दिग्विजय यादव, उप निरीक्षक आदित्य कुमार, कास्टेबल हामिद रजा, कास्टेबल सुशील कुमार,कास्टेबल अखिलेश यादव, कास्टेबल अर्जुन प्रसाद वर्मा द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 17/2025 धारा 109/118(1)/351(3) बीएनएस बनाम सहदेव पुत्र माधव विश्वकर्मा निवासी ग्राम मुड़िला थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर को टेढवा कौवापुर मोड़ से शिवानगर रोड हाईवे थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया।उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त सहदेव को न्यायालय रवाना किया गया।