बाल विकास शिशु ज्ञान मंदिर विद्यालय पुरैना बुलंद में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
1 min read
संवाददाता – सुहेल खान
उतरौला बलरामपुर।मुख्य अतिथि महेंद्र प्रताप सिंह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बाल विकास शिशु ज्ञान मंदिर विद्यालय उत्कृष्ट करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। शिक्षा क्षेत्र के बाल विकास शिशु ज्ञान मंदिर विद्यालय पुरैना बुलंद में वार्षिकोत्सव का धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में पढ़ाई अच्छा करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महेंद्र प्रताप सिंह ने पहुंचकर छात्र छात्राओं को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला कहा कि शिक्षा ऐसे शेरनी की दूध है जो पिएगा वहीं आगे बढ़ता है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शिक्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया ।इस दौरान बच्चों ने शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने वाले नारे लगाए और ग्रामीणों को अपने बच्चों को नामांकन कराने को प्रेरित किया। ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक मंजू गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। इस मौके पर
प्रधानचार्य राम पाल गुप्ता, एवं अध्यापक, अध्यापिकाएं व
अभिभावक सुनील मिश्रा, इमदाद अली, पंकज मिश्रा, विजय कुमार, मंशाराम, पप्पू सोनी समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएं, गण मान्य लोग मौजूद रहे।