Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

कोटवा में एक दर्दनाक घटना युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम

मिल्कीपुर- अयोध्या।इनायत नगर के कोटवा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 32 वर्षीय मनोज कुमार विश्वकर्मा का शव घर में पंखे से लटका मिला। परिजन उसे तुरंत सीएचसी मिल्कीपुर ले गए। डॉक्टर प्रदीप कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।ग्रामीणों के अनुसार, मृतक शराब का आदी था। वह रोज शराब पीकर घर आता था। पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता था। उसकी पत्नी मजदूरी करके परिवार का पेट पालती थी। मनोज ने इससे पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास किया था। कभी फांसी लगाने की कोशिश की, तो कभी मिट्टी का तेल डालकर जान देने की कोशिश की।मृतक के तीन नाबालिग बच्चे हैं। घटना की सूचना मिलते ही इनायत नगर थाने के उपनिरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उपनिरीक्षक का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.