Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

बाढ़ स्टेयरिंग कमेटी की बैठक जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में सम्पन्न

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर

बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जनप्रतिनिधिगण ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

तटबंधों के सुरक्षात्मक एवं अनुरक्षण कार्य समय से बाढ़ के पूर्व मई तक करे पूर्ण – डीएम

बलरामपुर।बाढ़ से पूर्व राहत एवं बचाव तैयारियों समय से पूर्ण कर लिए हेतु बाढ़ स्टेयरिंग कमेटी की बैठक सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, विधायक बलरामपुर पल्टूराम , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल,विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा , विधायक गैसड़ी ,डीएम पवन अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।इस दौरान जनप्रतिनिधिगण द्वारा बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए गए।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड ने बताया कि तटबंधों पर बने रेनकटों को भरे जाने की चेकिंग उपरान्त भरा जाना ,तटबंधों पर बनी सीपेज ड्रेन, नहर प्रणाली, फिल्टरों, पिचिग, लांचिंग एप्रन, कटर, डैम्पनर के क्षति का आंकलन कर उनकी मरम्मत का कार्य ,तटबंधों पर आवश्यकतानुसार पम्पिंग व्यवस्था , तटबंधों पर बिजली ,प्रकाश की व्यवस्था ,आपात स्थिति में आरक्षित भण्डारण की व्यवस्था ,तटबंधों पर अतिक्रमण की चेकिंग उपरान्त उनको हटाया जाना , नालों की सफाई , बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना तथा कार्यालय में बेतार, टेलीफोन,मोबाइल की व्यवस्था, तटबंधों पर बने रेगुलेटर को सुचारू रूप से कार्य करने हेतु आयलिंग ग्रीसिंग का कार्य ,तटबंधों पर निरीक्षण ,चौकदारी हेतु आरक्षित चौकीदार, श्रमिकों की व्यवस्था आदि कार्य बाढ़ से पूर्व कर लिए जाएंगे।राप्ती नदी के तट पर 11 अति संवेदनशील एवं 09 संवेदनशील स्थल चिन्हित किए गए हैं , इन सभी स्थलों पर विशेष निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 पहाड़ी नालों की सिल्ट सफाई का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।डीएम पवन अग्रवाल ने निर्देश दिया कि बाढ़ खंड के अधिकारी एवं एसडीएम द्वारा सभी तटबंधों का भ्रमण कर ले , उन्होंने कहा कि सुरक्षात्मक एवं अनुरक्षण कार्य समय से बाढ़ से पूर्व माह मई तक पूर्ण कर लिए जाए।सभी विभाग अपनी तैयारियां पूर्ण समय से पूर्ण कर ले इसमें किसी प्रकार की भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी , अपर जिलाधिकारी न्यायिक,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिंचाई विभाग के सभी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.