धूमधाम के साथ मनाया गया डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
उतरौला बलरामपुर।134वीं जयंती पर बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि “ज्ञान ही शक्ति है, संगठन ही शक्ति है, संघर्ष ही जीवन है।”राधेश्याम वर्मा डायरेक्टर आर एस बी हॉस्पिटल ने उतरौला नगर के फक्कड़ दास चौराहा स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि यह क्षण ना सिर्फ सम्मान का था, बल्कि आत्मचिंतन और संकल्प का भी।। हमने बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करते हुए यह संकल्प लिया कि उनके दिखाए मार्ग – शिक्षा, समानता, और न्याय की राह पर सदैव चलेंगे और समाज को जागरूक, संगठित और सशक्त बनाने में अपना योगदान देंगे।इस दौरान कई सम्मानित साथियों से आत्मीय मुलाकात हुई, सभी का दिल से आभार। आप सभी की उपस्थिति और संवाद ने इस आयोजन को और भी सार्थक बना दिया।बाबा साहब सिर्फ संविधान निर्माता नहीं, करोड़ों शोषित-पीड़ितों की आवाज़ थे। उनका जीवन एक प्रेरणा है, और उनके आदर्श हमारी दिशा है। इस मौके पर भारी संख्या में गण मान्य लोग भी शामिल हुए।