संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाया गया
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
विधायक उतरौला ने संविधान निर्माता ,भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए किया नमन , दिलाई प्रस्तावना की शपथ
बलरामपुर। तहसील उतरौला के अंतर्गत संविधान निर्माता , भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म जयंती उतरौला नगर में विधायक उतरौला की अगुवाई में धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर श्यामा जी मुखर्जी चौराहे पर आयोजित गोष्ठी में भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सौंपी गई।इस अवसर पर विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा द्वारा संविधान निर्माता , भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान उन्होंने सभी को प्रस्तावना की शपथ दिलाई एवं उनके विचारों एवं आदर्श को अपनाने का संकल्प लिया। संविधान निर्माता,भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर के जयंती समारोह के अंतर्गत 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान टैगलाइन के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगे , विद्यालयों , इंटर कॉलेज में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महिपाल चौधरी, सुधीर श्रीवास्तव, लाल जी तिवारी, सी बी माथुर एवं भारी संख्या में गण मान्य लोग मौजूद रहे।